445 उन लोगों के गुण जिनका परमेश्वर उपयोग करता है

उपयोग करता है जिनका परमेश्वर वे दूसरों की तरह नहीं दिखते।

वो तर्कसंगत नहीं लगते, दूसरों से मधुर संबंध नहीं रखते।

मगर वो बात लापरवाही से नहीं करते। बात करते हैं वो सलीके से।

दिल रहता है सदा शांत उनका सामने परमेश्वर के।


1

जिनका उपयोग करता है परमेश्वर

वो प्यार का दिखावा या रौब जमाने के लिये काम नहीं करते।

मगर जब बात करते हैं आत्मिक चीज़ों की,

दिल खोलते अपना, करते प्रदान सभी को बिना स्वार्थ

प्रबुद्धता जो पाई है, परमेश्वर के रूबरू असली अनुभव से।

इस तरह परमेश्वर के लिये अपने प्यार का इज़हार

और उसकी इच्छा को संतुष्ट करते हैं।


2

परमेश्वर जिनका उपयोग करता है,

जब कोई उनकी निंदा, उपहास करता है,

बाहरी लोग, हालात और चीज़ें काबू कर नहीं सकती उन्हें,

शांत रहते हैं फिर भी वो परमेश्वर के सामने।

अनूठी अंतर्दृष्टि होती है ऐसे इंसान में।

कुछ भी करें दूसरे चाहे, दूर जाता नहीं इनका दिल परमेश्वर से।


3

परमेश्वर जिनका उपयोग करता है,

दूसरे जब ख़ुश होकर बेफ़िक्री से बात करते हैं,

वो शांत रहकर, परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं,

उसके इरादे खोजते हैं, उसके वचनों पर विचार करते हैं।

उन्हें फ़िक्र नहीं होती दूसरों से रिश्ते बेहतर कैसे बनाये रखने हैं।

ऐसे इंसान में ज़िंदगी का फ़लसफ़ा नहीं होता।

वो ज़िंदादिल, प्रिय और मासूम हैं, मगर उनमें शांति का भाव है।

ये गुण हैं उनके परमेश्वर जिनका उपयोग करता है, उपयोग करता है।


4

इंसान के उपयोग का है परमेश्वर का पैमाना कि

वे मोड़ पाते हैं अपने दिल को उसकी ओर,

उसके वचनों की तड़प रखते हैं, सत्य के खोजी होते हैं ऐसे लोग।

प्रबुद्ध किये जा सकते हैं ऐसे लोग, पवित्र आत्मा का कार्य पा सकते हैं ऐसे लोग।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परमेश्वर के साथ सामान्य संबंध स्थापित करना बहुत महत्वपूर्ण है से रूपांतरित

पिछला: 444 क्या परमेश्वर से तुम्हारा संबंध सामान्य है?

अगला: 446 पूर्ण किये जाने के लिये परमेश्वर से सामान्य संबंध बनाओ

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें