297 इंसान वो नहीं रहा जैसा परमेश्वर चाहता है

हज़ारों बरस लगे हैं इंसान को वहाँ पहुँचने में जहाँ वो आज है।

बहुत पहले मगर पतन हो चुका है उस इंसान का,

मूल रूप से जैसा परमेश्वर ने उसे बनाया था।


1

परमेश्वर के अस्तित्व में भरोसा नहीं इंसान को,

न स्वागत करता वो उसके आगमन का।

बेमन से मानता है वो उसके अनुरोध को,

साझा नहीं करता उससे ज़िंदगी के ग़म और ख़ुशियों को सच में।

चूँकि अगम्य मानते हैं लोग परमेश्वर को,

मजबूरन मुस्कराते हैं देखकर उसे, ख़ुशामदी रवैया अपनाते हैं उसके लिये,

क्योंकि लोग न परमेश्वर के काम को जानते हैं न उसकी इच्छा को।

मानवता नहीं वो जो चाहता है परमेश्वर।

"मानवता" शब्द का हकदार नहीं इंसान।

ऐसा नीच है इंसान जिसे बंदी बनाए हुए है शैतान,

चलती-फिरती लाश है वो जिसमें रहता है शैतान।


2

ईमानदारी से कहेगा परमेश्वर, वक्त आने पर,

आराधना करता है जो उसकी, उससे कम तकलीफ़ें उठाएगा वो

जितनी तकलीफ़ें उठानी पड़ेंगी तुम लोगों को।

चूँकि अय्यूब या फ़रीसियों से आस्था कम है तुम्हारी,

इसलिये, जब आग का दिन आएगा,

भयानक होंगे कष्ट तुम्हारे उन फ़रीसियों, अगुवाओं से ज़्यादा,

विरोध किया था मूसा का जिन्होंने और,

तबाही के वक्त सदोम से भी ज़्यादा।

मानवता नहीं वो जो चाहता है परमेश्वर।

"मानवता" शब्द का हकदार नहीं इंसान।

ऐसा नीच है इंसान जिसे बंदी बनाए हुए है शैतान,

चलती-फिरती लाश है वो जिसमें रहता है शैतान।

मानवता नहीं वो जो चाहता है परमेश्वर।

"मानवता" शब्द का हकदार नहीं इंसान।

ऐसा नीच है इंसान जिसे बंदी बनाए हुए है शैतान,

चलती-फिरती लाश है वो जिसमें रहता है शैतान।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, एक वास्तविक व्यक्ति होने का क्या अर्थ है से रूपांतरित

पिछला: 296 भ्रष्ट मानवता की त्रासदी

अगला: 298 शैतान के हाथों इंसान के दूषण के परिणाम का सत्य

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें