855 केवल सृष्टिकर्ता मानवता पर दया करता है

1

मानवता के साथ केवल सृष्टिकर्ता का है दया और प्रेम का अटूट बंधन।

बस वो ही संजोता अपनी सारी सृष्टि।

उसका हर विचार, होता हमेशा मानवता की भलाई के लिए,

मानवता की भलाई के लिए।

उनके अस्तित्व से बंधे हैं परमेश्वर के हर जज़्बात।

परमेश्वर के स्वभाव की अभिव्यक्ति, सब कुछ है मानवता के लिए।

सब कुछ है मानवता के लिए। सब कुछ है मानवता के लिए।


2

इंसान के सभी कामों को वो अपने दिल के भीतर महसूस करता है।

इंसान की भ्रष्टता उसके गम और क्रोध को जगाती है।

इंसानों का पछतावा देख उन्हें वो माफ करता है,

उनके पछतावे से वो खुश हो जाता है।

इंसान के लिए हमेशा कामों में लगा रहता है।

अपने जीवन का हर पल, वो अर्पित करता है,

और बिन कुछ भी कहे वो अपने जीवन के हर एक अंश को अर्पित करता है।

ये सब कुछ है मानवता के लिए। ये सब कुछ है मानवता के लिए।

ये सब कुछ है मानवता के लिए।


3

अपने जीवन पर दया करना वो जानता नहीं, मगर मानवता को वो संजोता है।

अपने हाथों से सजाई है ये चमत्कारी मानवता उसने।

दया और उदारता का वो देता है दान,

बिना किसी शर्त या फल की इच्छा करते हुए,

ताकि इंसान जिए हमेशा उसकी निगाहों तले,

कि एक दिन इंसान कहना माने और माने कि वही है उनका पोषण करने वाला,

और माने कि वही है,

सृष्टि को देता है जीवन का दान, सारी सृष्टि को जीवनदान,

सारी सृष्टि को जीवनदान।

उसका हर विचार, होता हमेशा मानवता की भलाई के लिए।

उनके अस्तित्व से बंधे हैं परमेश्वर के हर जज़्बात।

परमेश्वर के स्वभाव की अभिव्यक्ति, सब कुछ है मानवता के लिए।

सब कुछ है मानवता के लिए। सब कुछ है मानवता के लिए।

सब कुछ है मानवता के लिए।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है II से रूपांतरित

पिछला: 854 परमेश्वर का सार सचमुच अस्तित्व में है

अगला: 856 मानवजाति पर परमेश्वर की दया

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें