92 हमारा परमप्रिय सर्वशक्तिमान परमेश्वर

1 सर्वोच्च और सम्माननीय कौन है, कौन है जो दीन बनकर इंसान को बचाने के लिए सबसे निचले स्थान पर आता है? इंसान के साथ-साथ कौन बोलता है, जिसका हर वचन सत्य है? यह हमारा प्रिय सर्वशक्तिमान परमेश्वर है, जो हमारा परमप्रिय है! तू हमारे बीच रहकर बोलता और काम करता है, हमें राज्य के युग में ले जाता है। तू हमारे साथ खाता-पीता है, हमारे साथ रहता है, जीता है, हमारे साथ दिन-रात होता है। तेरे वचन हमारी गलतफहमियों को दूर करते हैं, हम तेरे करीब आते हैं। तेरी दीनता, अदृश्यता प्रेम करने योग्य है, तेरा स्वभाव सुंदर और नेक है। तू तुच्छ, अभिमानी इंसान को शर्मिंदा कर देता है, उसे मुँह दिखाने लायक नहीं छोड़ता। तुझमें बहुत कुछ प्रेम करने योग्य है, हमारे दिल तेरे लिए प्रेम और सराहना से भरे हैं।

2 कौन है जो इंसान को अपना सारा प्रेम देता है और दुनिया के बदलते माहौल को झेलता है? कौन है जो इंसान के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करता है और साल-दर-साल सभी प्रतिकूलताओं में काम करता रहता है? यह हमारा प्रिय सर्वशक्तिमान परमेश्वर है, जो हमारा परमप्रिय है! तूने कितना अपमान, बदनामी और निंदा झेली है, कितनी अफ़वाहें और आलोचनाएँ सही हैं, मगर अपने वचन व्यक्त करने और इंसान को बचाने की तेरी इच्छा में कभी बदलाव नहीं आया। कितनी ही रातें तूने करवटें बदलकर बिताई हैं, तू सो नहीं पाता है, हर पल हमारी फ़िक्र करता, हमारी परवाह करता है। सोना छोड़ देता है, खाना भूल जाता है, हमारे लिए तू किसी भी हद तक जाता है, अपने कष्टों के बारे में तू ज़रा भी नहीं सोचता। हमारे विकास की हर कीमत तू अपने लहू से चुकाया जाता है। तुझमें बहुत कुछ प्रेम करने योग्य है, हमारे दिल तेरे लिए प्रेम और सराहना से भरे हैं।

3 अंधेरी ताकतों से बचाने के लिए अपना सर्वस्व कौन देता है? इंसान का न्याय करने और उसे बचाने के लिए लाखों वचन कौन व्यक्त करता है? यह हमारा प्रिय सर्वशक्तिमान परमेश्वर है, जो हमारा परमप्रिय है! तू सदा हमारे पतन की चिंता करता है, हमारी कमज़ोरी पर खीजता है। तेरा न्याय, प्रकाशन, ताड़ना और अनुशासित करना, सब हमें शुद्ध करने के लिए है। जब हम शुद्धिकरण और पीड़ा सहते हैं, तो तेरा प्रेम हमारे साथ होता है, तेरे वचन हमें दिलासा देते हैं और हमें राह दिखाते हैं। बार-बार हमारा न्याय और ताड़ना से गुज़रना, प्रहार सहना और अनुशासित किया जाना, हमें बदलाव के काबिल बनाता है। हम आज शुद्धि प्राप्त कर सकते हैं तो पूरी तरह से सिर्फ़ तेरे प्रेम और उद्धार की वजह से। तुझमें बहुत कुछ प्रेम करने योग्य है, हमारे दिल तेरे लिए प्रेम और सराहना से भरे हैं।

पिछला: 90 परमेश्वर का प्रेम सबसे सच्चा है

अगला: 93 धरती पर सच्चा प्यार पाना क्यों है इतना मुश्किल

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें