268 परमेश्वर के कार्य को समर्पित होने को मैं हूँ तैयार

1

हे परमेश्वर! करूँ प्रार्थना, तू मुझमें अपना कार्य कर,

मेरा न्याय कर, मुझे शुद्ध कर, मुझे बदल,

ताकि पालन करूँ और हर चीज़ में तेरी इच्छा जानूँ।

तेरे द्वारा मेरे उद्धार में है, तेरा महान प्रेम और इच्छा तेरी।

भले मैं विद्रोही हूँ और मुझमें भ्रष्टता है,

मेरी प्रकृति है हालाँकि विश्वासघाती,

आज समझता हूँ मैं इंसान को बचाने की इच्छा तेरी।

करूँगा सहयोग, मैं सहयोग तुझे।


2

हे परमेश्वर! दे और ऐसे हालात,

परीक्षण और दुख-दर्द मुझे,

ताकि होऊँ जब पीड़ा में तो हाथ तेरा मैं थाम सकूँ,

विपत्तियों में घिरा होऊँ तो, तेरे कर्मों को देख सकूँ।

करूँ प्रार्थना तुझसे, दे मुझे वो जिसकी कमी मुझमें,

ताकि समझूँ मैं इच्छा तेरी, चाहे कितने भी कष्ट सहूँ।

न विद्रोह करूँ न करूँ शिकायत, करूँगा मैं संतुष्ट तुझे।

मानूँगा मैं आज्ञा तेरी पूरी तरह, पूरी तरह।


3

हालाँकि तू लेता है इम्तहान बहुत, मैं जानूँ यह है तेरा प्रेम मेरे लिए।

हालाँकि तू करे मेरी शुद्धि बहुत, मैं जानूँ यह है तेरा प्रेम मेरे लिए।

करूँ प्रार्थना तुझसे, दे मुझे वो जिसकी कमी मुझमें,

ताकि समझूँ मैं इच्छा तेरी, चाहे कितने भी कष्ट सहूँ।

न विद्रोह करूँ न करूँ शिकायत, करूँगा मैं संतुष्ट तुझे।

मानूँगा मैं आज्ञा तेरी पूरी तरह, पूरी तरह।

पिछला: 267 परमेश्वर का न्याय, मेरे परमेश्वर-प्रेमी हृदय को और भी शुद्ध बनाता है

अगला: 269 क्रूस पर चढ़ते समय पतरस की प्रार्थना

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें