18 न्याय की तुरही बजी है

1

परमेश्वर प्रकट हुआ है, उसने बात की है,

सभी सम्प्रदायों को झकझोरते हुए।

वह सत्य बोलता है, अधर्मिता का न्याय करता है,

और अपने सभी शत्रुओं को परास्त करता है।

सभी उसकी उपासना और उसके कार्यों की सराहना करते हैं।

परमेश्वर की वापसी के स्वागत में सितारे भी कतारबद्ध हो जाते हैं।

धरती पर सारे लोग जयकार करते हैं कि

उसने राज्य को हासिल किया है, वह धरती पर आया है।


परमेश्वर के वचनों का सत्य धरती पर शासन करता है।

परमेश्वर पूर्णतः विजयी हुआ है।

उसके वचन सब कुछ पूरा करते हैं, उसका काम हो चुका है।

हम स्तुति करते हैं कि वह पवित्र और धार्मिक है।


2

हम उसकी आवाज़ का अनुकरण कर उसके सिंहासन तक जाते हैं।

हम सभी परमेश्वर के न्याय को मानते हैं,

और शुद्धिकरण से गुज़रते हैं।

प्रशंसा और विस्मय हमारे दिलों में जागते हैं।

हम अपने आप को पूरी तरह से अर्पित करते हैं

ताकि मसीह की गवाही दें, अपने उद्देश्यों को पूरा करें।

परमेश्वर अब राजा है, उसके वचन हम पर शासन करते हैं।

सभी झुकते हैं, उसके पवित्र नाम की स्तुति करते हैं।


परमेश्वर के वचनों का सत्य धरती पर शासन करता है।

परमेश्वर पूर्णतः विजयी हुआ है।

उसके वचन सब कुछ पूरा करते हैं, उसका काम हो चुका है।

हम स्तुति करते हैं कि वह पवित्र और धार्मिक है।


3

परमेश्वर प्रतापी है, परमेश्वर क्रोध है,

वह किसी भी मनुष्य के अपराध को स्वीकार नहीं करता है।

शैतान मृत्यु की पीड़ा में है,

वह लपटों के बीच से पुकारता है।

परमेश्वर दुष्टों के देश, चीन को नष्ट करता है,

इस तरह वह हमें अपनी धर्मिता दिखाता है।

उसके चयनित लोग कठिन समय में उसकी गवाही देते हैं।

परमेश्वर ने शैतान को हराया है, विजेताओं को बनाया है।


परमेश्वर के वचनों का सत्य धरती पर शासन करता है।

परमेश्वर पूर्णतः विजयी हुआ है।

उसके वचन सब कुछ पूरा करते हैं, उसका काम हो चुका है।

हम स्तुति करते हैं कि वह पवित्र और धार्मिक है।


4

परमेश्वर के वचन अब धरती के छोरों तक

फैल चुके हैं,

और उसका राज्य यहाँ है।

धर्मिता का सूर्य

सारी दुनिया को प्रकाशित करता है,

सारी चीज़ें नई हो जाती हैं।


परमेश्वर के वचनों का सत्य धरती पर शासन करता है।

परमेश्वर पूर्णतः विजयी हुआ है।

उसके वचन सब कुछ पूरा करते हैं, उसका काम हो चुका है।

हम स्तुति करते हैं कि वह पवित्र और धार्मिक है।

पिछला: 17 सिंहासन पर विराजमान है परमेश्वर

अगला: 19 राज्य के नज़ारे लगते हैं नये सदा

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें