222 तुम लोगों को सत्य स्वीकार करने वाला बनना चाहिए

1

अपनी राह चुनो, सत्य को अस्वीकार न करो,

पवित्र आत्मा की ईशनिंदा न करो।

अनजान मत बनो, अहंकारी मत बनो।

पवित्र आत्मा की रहनुमाई पर चलो।

यीशु की वापसी महान उद्धार है

उनके लिए जो काबिल हैं सच्चाई को स्वीकारने के लिये।

यीशु की वापसी है दंड की आज्ञा उनके

लिए जो नाक़ाबिल हैं सच्चाई को स्वीकारने के लिये।


2

सच्चाई की इच्छा करो, सच्चाई की तलाश करो।

यही है एकमात्र तरीका जिससे होगा तुम्हें फ़ायदा।

जिन लोगों ने सुनी है सच्चाई, फिर भी उस पर अपनी नाक है मुरझायी,

वे सब हैं बहुत ही मूर्ख और अज्ञानी।

यीशु की वापसी महान उद्धार है

उनके लिए जो काबिल हैं सच्चाई को स्वीकारने के लिये।

यीशु की वापसी है दंड की आज्ञा उनके

लिए जो नाक़ाबिल हैं सच्चाई को स्वीकारने के लिये।


3

एहतियात से चलो विश्वास की राह पर परमेश्वर की।

जल्दी निष्कर्ष पर न पहुँचो।

लापरवाह और निश्चिंत न बनो परमेश्वर के विश्वास में।

जो करते हैं उस पर विश्वास, उन्हें होना चाहिए श्रद्धामय और विनम्र।

जिन लोगों ने सुनी सच्चाई, फिर भी जल्द पहुँचते हैं निष्कर्ष पर

या निंदा करते हैं सच की, वे हैं अहंकारी, अहंकारी।

यीशु की वापसी महान उद्धार है

उनके लिए जो काबिल हैं सच्चाई को स्वीकारने के लिये।

यीशु की वापसी है दंड की आज्ञा उनके

लिए जो नाक़ाबिल हैं सच्चाई को स्वीकारने के लिये।

यीशु पर विश्वास करने वालों में से

कोई भी नहीं श्राप देने या निंदा करने के लायक।

होना चाहिए तुम लोगों को विवेकशील,

करना चाहिए स्वीकार सच को। करना चाहिए स्वीकार सच को।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, जब तक तुम यीशु के आध्यात्मिक शरीर को देखोगे, परमेश्वर स्वर्ग और पृथ्वी को नया बना चुका होगा से रूपांतरित

पिछला: 221 क्या तुम परमेश्वर के वर्तमान कार्य का अनुसरण करते हो

अगला: 223 सत्य के प्रति तुम्हारा रवैया अति महत्वपूर्ण है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें