888 इंसान के लिए ईश्वर के प्यार की कोई सीमा नहीं

1

ईश-कार्य का अनुभव करने पर,

दुख से गुज़रना होगा।

ईश्वर के अच्छे इरादे हैं उसमें।

तुम देखो कि ईश्वर ने जो भी किया,

है वो लोगों को बचाने को,

और पूरी तरह उसका प्यार है।


चाहे तुम लोग देखो सब उस बुद्धि के

नज़रिये से जो है ईश्वर के कार्य में,

ईश्वर के कार्य के चरणों और तरीकों के नज़रिये से,

या कार्य की अवधि के नज़रिये से,

या उसकी सटीक व्यवस्था

और योजनाओं के नज़रिए से,

सब में उसका प्यार है।


ईश्वर के लोगों से व्यवहार में लापरवाही नहीं,

उसकी योजनाएं हैं सटीक;

उत्तरोत्तर उनको लेता है।

कब, कहाँ, उसका लहजा,

उसके बोलने का जो तरीका है,

जो प्रयास वो करता है,

ये सब उसका प्यार दिखाता है।

इंसां के लिए ईश्वर के प्यार की कोई सीमा नहीं।


2

लोग अपने बच्चों से प्यार करते हैं,

उन्होंने बहुत प्रयास किये हैं,

ताकि बच्चे चल सकें सही राह पर।

जब बच्चों की कमज़ोरियों का पता चलता है,

चिंता करते हैं यदि वो बोलें नरमी से,

तो उनके बच्चे ना सुनेंगे, ना बदलेंगे।


वो चिंता करते हैं अगर बोले वो सख्ती से,

तो बच्चों के आत्म-सम्मान को चोट पहुंचेगी।

इससे उनको चिंता होती है कि बच्चे

ये सब नहीं सह पाएंगे।

ये सब किया जाता है प्यार से;

इसमें बहुत प्रयास लगता है।


ईश्वर के लोगों से व्यवहार में लापरवाही नहीं,

उसकी योजनाएं हैं सटीक;

उत्तरोत्तर उनको लेता है।

कब, कहाँ, उसका लहजा,

उसके बोलने का जो तरीका है,

जो प्रयास वो करता है,

ये सब उसका प्यार दिखाता है।

इंसां के लिए ईश्वर के प्यार की कोई सीमा नहीं।


3

तुम सब खुद भी बेटे-बेटी हो,

किया होगा महसूस

तुमने माँ-बाप के प्यार को।

प्यार सिर्फ नम्रता नहीं,

सिर्फ ध्यान रखना ही नहीं;

इसमें ताड़ना है और भी ज़्यादा।


सब कुछ जो ईश्वर इंसान के लिए करता

इंसान के प्रेमवश करता

और प्यार की पूर्व शर्त के तहत,

इसी वजह से वो पूरी कोशिश करता है

इस भ्रष्ट इंसान का करने

उद्धार, उद्धार, उद्धार!


ईश्वर के लोगों से व्यवहार में लापरवाही नहीं,

उसकी योजनाएं हैं सटीक;

उत्तरोत्तर उनको लेता है।

कब, कहाँ, उसका लहजा,

उसके बोलने का जो तरीका है,

जो प्रयास वो करता है,

ये सब उसका प्यार दिखाता है।

इंसां के लिए ईश्वर के प्यार की कोई सीमा नहीं।


—वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, क्या तुम मनुष्यजाति के प्रति परमेश्वर का प्रेम जानते हो? से रूपांतरित

पिछला: 887 परमेश्वर ख़ामोशी से प्रबंध करता है हर एक का

अगला: 889 चूँकि परमेश्वर मनुष्यों को बचाता है, वह उन्हें पूर्ण रूप से बचायेगा

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें