474 सत्य के लिए तुम्हें सब कुछ त्याग देना चाहिए

1

सच्चाई के रास्ते पर मुश्किलों का सामना करना होगा तुम्हें।

देना होगा ख़ुद को पूरी तरह तुम्हें।

सहना होगा अपमान, गले लगानी होगी और पीड़ा।

हासिल करने के लिए ज़्यादा सच्चाई करना होगा ऐसा।

जो भी सुंदर है उसे पाने की कोशिश करनी होगी तुम्हें।

जो भी अच्छा है उसे पाने की कोशिश करनी होगी तुम्हें,

जीवन की सार्थक राह पाने की कोशिश करनी होगी तुम्हें।

सच्चाई के लिए सभी सुखों को त्याग दो, देह को त्याग दो।


2

एक शांतिपूर्ण पारिवारिक जीवन के लिए, सच्चाई को तुम छोड़ना नहीं,

सत्यनिष्ठा और गरिमा बनाकर रखनी होगी तुम्हें।

कुछ पल के सुखों के लिए इसे छोड़ न देना।

जो भी सुंदर है उसे पाने की कोशिश करनी होगी तुम्हें।

जो भी अच्छा है उसे पाने की कोशिश करनी होगी तुम्हें,

जीवन की सार्थक राह पाने की कोशिश करनी होगी तुम्हें।

सच्चाई के लिए सभी सुखों को त्याग दो, देह को त्याग दो।


3

सिर्फ़ आनंद के लिए सभी सत्यों को छोड़ न देना।

गर बिना उद्देश्य घिनौने तरीके से आगे बढ़ोगे तुम,

तो क्या जीवन बर्बाद नहीं होगा तुम्हारा?

जो भी सुंदर है उसे पाने की कोशिश करनी होगी तुम्हें।

जो भी अच्छा है उसे पाने की कोशिश करनी होगी तुम्हें,

जीवन की सार्थक राह पाने की कोशिश करनी होगी तुम्हें।

सच्चाई के लिए सभी सुखों को त्याग दो, देह को त्याग दो।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, पतरस के अनुभव : ताड़ना और न्याय का उसका ज्ञान से रूपांतरित

पिछला: 473 केवल सत्य ही इंसान के दिल को सुकून दे सकता है

अगला: 475 सबसे सार्थक जीवन

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें