प्रभु का वादा है कि वे फिर से हमें स्वर्ग के राज्य में ले जाने के लिए आएंगे, और फिर भी आप कहते हैं कि प्रभु अंत के दिनों में न्याय का कार्य करने के लिए पहले ही देहधारी हो चुके हैं। बाइबल साफ तौर पर यह भविष्यवाणी करती है कि प्रभु सामर्थ्य और महान महिमा के साथ बादलों पर देहधारी होंगे। यह उस बात से काफ़ी अलग है जिसकी आपने गवाही दी थी, कि प्रभु पहले ही देहधारण कर चुके हैं और गुप्त रूप से लोगों के बीच देहधारी हो चुके हैं।

11 मार्च, 2021

उत्तर: आपका कहना है कि प्रभु ने इंसान से वादा किया था कि वे फिर से लोगों को स्वर्ग के राज्य में ले जाने के लिए आएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है, क्योंकि प्रभु भरोसेमंद हैं, वे अपने वादों को बेशक पूरा करेंगे। मगर पहले हमें यह स्पष्ट करना होगा कि अंत के दिनों में न्याय का कार्य करने के लिए प्रभु का पुनः देहधारी रूप में आने का इस बात से सीधा संबंध है कि हम कैसे स्वर्ग के राज्य में स्वर्गारोहण करेंगे। अगर हम बाइबल का बारीकी से अध्ययन करें, तो इसका प्रमाण ढूंढना मुश्किल नहीं है। बाइबल के कई अलग-अलग अंशों में, साफ तौर पर यह भविष्यवाणी की गयी है कि दूसरी बार परमेश्वर का अवतरण होगा। उदाहरण के लिए: "तुम भी तैयार रहो; क्योंकि जिस घड़ी तुम सोचते भी नहीं, उसी घड़ी मनुष्य का पुत्र आ जाएगा" (लूका 12:40)। "क्योंकि जैसे बिजली आकाश के एक छोर से कौंध कर आकाश के दूसरे छोर तक चमकती है, वैसे ही मनुष्य का पुत्र भी अपने दिन में प्रगट होगा। परन्तु पहले अवश्य है कि वह बहुत दु:ख उठाए, और इस युग के लोग उसे तुच्छ ठहराएँ" (लूका 17:24-25)। इन सारी भविष्यवाणियों में "मनुष्य के पुत्र" या "मनुष्य के पुत्र के आगमन" की बात कही गयी है। "मनुष्य का पुत्र" का मतलब वह है जो कि एक मनुष्य से पैदा हुआ है और जिसमें सामान्य मानवता के गुण हैं। आत्मा को मनुष्य का पुत्र नहीं कहा जा सकता है। उदाहरण के लिए, क्योंकि यहोवा परमेश्वर एक आत्मा हैं, उन्हें "मनुष्य का पुत्र" नहीं कहा जा सकता। कुछ लोगों ने दूतों को देखा है, दूत भी आत्मिक स्वरूप हैं, इसलिए उन्हें मनुष्य का पुत्र नहीं कहा जा सकता है। वह सब कुछ जो मनुष्य की तरह दिखता है मगर आत्मिक स्वरूपों से मिलकर बना है, उसे "मनुष्य का पुत्र" नहीं कहा जा सकता है। देहधारी प्रभु यीशु को "मनुष्य का पुत्र" और "मसीह" कहा गया क्योंकि वे परमेश्वर की आत्मा के देहधारी रूप थे और इसलिए एक साधारण और आम आदमी बने जो अन्य लोगों के साथ मिलकर रहते थे। इसलिए जब प्रभु यीशु ने "मनुष्य का पुत्र" और "मनुष्य के पुत्र के आगमन" की बात कही, वे अंत के दिनों में देहधारी रूप में परमेश्वर के आगमन की बात कह रहे थे। ख़ास तौर पर जब उन्होंने कहा, "परन्तु पहले अवश्य है कि वह बहुत दु:ख उठाए, और इस युग के लोग उसे तुच्छ ठहराएँ।" यह कहीं अधिक स्पष्ट रूप से इस बात को प्रमाणित करता है कि जब प्रभु फिर से आएंगे, तो वे देहधारी रूप में ही आएंगे। अगर वे देहधारी रूप में नहीं बल्कि आत्मिक स्वरूप में आते हैं, तो वे निश्चित रूप से किसी पीड़ा का अनुभव नहीं कर पाएंगे और निश्चित रूप से इस पीढ़ी द्वारा अस्वीकृत नहीं किए जाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। इसलिए, प्रभु यीशु का वापस आना निस्संदेह देहधारी रूप में है और वे अंत के दिनों में न्याय का कार्य करने के लिए आएंगे।

कई लोग पूछते हैं: क्या प्रभु ने यह वादा नहीं किया था कि वे हमें स्वर्ग के राज्य में ले जाने के लिए फिर से आएंगे? जब वे आएंगे, तब उन्हें क्यों अभी भी परमेश्वर के घर से शुरू करते हुए न्याय का कार्य कने की जरूरत होगी? वास्तव में, प्रभु न्याय का कार्य विजेता बनाने के लिए, यानी संतों के स्वर्गारोहण के लिए करते हैं। अगर हम देखें तो बाइबल में यह समझाने के लिए बहुत सारे प्रमाण हैं कि जब प्रभु अंत के दिनों में आएंगे, तो वे क्यों न्याय का कार्य अवश्य करेंगे। यह भविष्यवाणी कि परमेश्वर अंत के दिनों में न्याय का कार्य करने के लिए फिर से आएंगे, इसका जिक्र बाइबल में किसी भी अन्य बात से अधिक बार हुआ है, ऐसे कम से कम 200 से अधिक उदाहरण हैं, और कई ऐसे ग्रंथ हैं जो न्याय का कार्य करने के लिए परमेश्वर के अवतरण की भविष्‍यवाणी करते हैं। उदाहरण के लिए, "वह जाति जाति का न्याय करेगा, और देश देश के लोगों के झगड़ों को मिटाएगा" (यशायाह 2:4)। "क्योंकि वह पृथ्वी का न्याय करने को आनेवाला है। वह धर्म से जगत का, और सच्‍चाई से देश देश के लोगों का न्याय करेगा" (भजन संहिता 98:9)। "उसने बड़े शब्द से कहा, परमेश्‍वर से डरो, और उसकी महिमा करो, क्योंकि उसके न्याय करने का समय आ पहुँचा है" (प्रकाशितवाक्य 14:7)। "क्योंकि उसने एक दिन ठहराया है, जिसमें वह उस मनुष्य के द्वारा धार्मिकता से जगत का न्याय करेगा, जिसे उसने ठहराया है" (प्रेरितों 17:31)। "वरन् उसे न्याय करने का भी अधिकार दिया है, इसलिये कि वह मनुष्य का पुत्र है" (यूहन्ना 5:27)। "पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है" (यूहन्ना 5:22)। "जो मुझे तुच्छ जानता है और मेरी बातें ग्रहण नहीं करता है उसको दोषी ठहरानेवाला तो एक है: अर्थात् जो वचन मैं ने कहा है, वही पिछले दिन में उसे दोषी ठहराएगा" (यूहन्ना 12:48)। "क्योंकि वह समय आ पहुँचा है कि पहले परमेश्‍वर के लोगों यू० घर का न्याय किया जाए" (1 पतरस 4:17)। इसके अलावा कई अन्य उदाहरण हैं। ये ग्रंथ हमें स्पष्ट रूप से यह जानने में मदद करते हैं कि परमेश्वर का अवतरण पक्के तौर पर अंत के दिनों में न्याय का कार्य करने के लिए होगा।

अंत के दिनों में परमेश्वर का अवतरण मनुष्य को न्याय देने, शुद्ध करने और बचाने के उनके वचन की अभिव्यक्ति के माध्यम से काम करता है। वे सभी लोग जो वापस लौटे प्रभु यीशु की आवाज को सुन सकते हैं और उन्हें ढूंढ एवं स्वीकार कर सकते हैं, ऐसे बुद्धिमान कुंवारे हैं जो विवाह के भोज में उनके साथ जाएंगे। यह प्रभु यीशु की भविष्यवाणी को पूरा करता है: "आधी रात को धूम मची : 'देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो'" (मत्ती 25:6)। बुद्धिमान कुंवारे प्रभु की आवाज को सुनते हैं और उनका अभिवादन करने के लिए आते हैं; और तुरंत उन्हें प्रभु के द्वारा सिंहासन के सम्मुख स्वर्गारोहित कर दिया जाता है। वे अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय, शुद्धिकरण एवं पूर्णता को स्वीकार करते हैं और अंत में, परमेश्वर के वचनों से न्याय के जरिए, उनके भ्रष्ट स्वभाव को शुद्ध किया जाता है और उन्हें विजेता सिद्ध किया जाता है। जैसा कि आप देख सकते हैं, अगर हम उसे हासिल करना चाहते हैं जिसका प्रभु ने वादा किया है, हमें पहले अंत के दिनों के मसीहा, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के समक्ष आना होगा, अंत के दिनों के परमेश्वर के न्याय और ताड़ना को स्वीकार और अनुभव करना होगा, ताकि हमें परमेश्वर के द्वारा शुद्ध और पूर्ण किया जा सके। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं, तो हम स्वर्ग के राज्य में स्वर्गारोहण के योग्य नहीं बनते हैं। आइए अब सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन के कुछ अवतरणों को पढ़ें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "तुम सिर्फ यह जानते हो कि यीशु अंत के दिनों में उतरेगा, परन्तु वास्तव में वह कैसे उतरेगा? तुम लोगों जैसा पापी, जिसे परमेश्वर के द्वारा अभी-अभी छुड़ाया गया है, और जो परिवर्तित नहीं किया गया है, या सिद्ध नहीं बनाया गया है, क्या तुम परमेश्वर के हृदय के अनुसार हो सकते हो? तुम्हारे लिए, तुम जो कि अभी भी पुराने अहम् वाले हो, यह सत्य है कि तुम्हें यीशु के द्वारा बचाया गया था, और कि परमेश्वर द्वारा उद्धार की वजह से तुम्हें एक पापी के रूप में नहीं गिना जाता है, परन्तु इससे यह साबित नहीं होता है कि तुम पापपूर्ण नहीं हो, और अशुद्ध नहीं हो। यदि तुम्हें बदला नहीं गया तो तुम संत जैसे कैसे हो सकते हो? भीतर से, तुम अशुद्धता से घिरे हुए हो, स्वार्थी और कुटिल हो, मगर तब भी तुम यीशु के साथ अवतरण चाहते हो—क्या तुम इतने भाग्यशाली हो सकते हो? तुम परमेश्वर पर अपने विश्वास में एक कदम चूक गए हो: तुम्हें मात्र छुटकारा दिया गया है, परन्तु परिवर्तित नहीं किया गया है। तुम्हें परमेश्वर के हृदय के अनुसार होने के लिए, परमेश्वर को व्यक्तिगत रूप से तुम्हें परिवर्तित और शुद्ध करने का कार्य करना होगा; यदि तुम्हें सिर्फ छुटकारा दिया जाता है, तो तुम पवित्रता को प्राप्त करने में असमर्थ होंगे। इस तरह से तुम परमेश्वर के आशीषों में साझेदारी के अयोग्य होंगे, क्योंकि तुमने मनुष्य का प्रबंधन करने के परमेश्वर के कार्य के एक कदम का सुअवसर खो दिया है, जो कि परिवर्तित करने और सिद्ध बनाने का मुख्य कदम है। और इसलिए तुम, एक पापी जिसे अभी-अभी छुटकारा दिया गया है, परमेश्वर की विरासत को सीधे तौर पर उत्तराधिकार के रूप में पाने में असमर्थ हो" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, पदवियों और पहचान के सम्बन्ध में)। "अंत के दिनों का मसीह जीवन लेकर आता है, और सत्य का स्थायी और शाश्वत मार्ग लेकर आता है। यह सत्य वह मार्ग है जिसके द्वारा मनुष्य जीवन प्राप्त करता है, और यह एकमात्र मार्ग है जिसके द्वारा मनुष्य परमेश्वर को जानेगा और परमेश्वर द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। यदि तुम अंत के दिनों के मसीह द्वारा प्रदान किया गया जीवन का मार्ग नहीं खोजते हो, तो तुम यीशु की स्वीकृति कभी प्राप्त नहीं करोगे, और स्वर्ग के राज्य के फाटक में प्रवेश करने के योग्य कभी नहीं हो पाओगे, क्योंकि तुम इतिहास की कठपुतली और कैदी दोनों ही हो" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, केवल अंत के दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनंत जीवन का मार्ग दे सकता है)। "मसीह द्वारा बोले गए सत्य पर भरोसा किए बिना जो लोग जीवन प्राप्त करना चाहते हैं, वे पृथ्वी पर सबसे बेतुके लोग हैं, और जो मसीह द्वारा लाए गए जीवन के मार्ग को स्वीकार नहीं करते हैं, वे कोरी कल्पना में खोए हैं। और इसलिए मैं कहता हूँ कि वे लोग जो अंत के दिनों के मसीह को स्वीकार नहीं करते हैं सदा के लिए परमेश्वर की घृणा के भागी होंगे। मसीह अंत के दिनों के दौरान राज्य में जाने के लिए मनुष्य का प्रवेशद्वार है, और ऐसा कोई नहीं जो उससे कन्नी काटकर जा सके। मसीह के माध्यम के अलावा किसी को भी परमेश्वर द्वारा पूर्ण नहीं बनाया जा सकता" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, केवल अंत के दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनंत जीवन का मार्ग दे सकता है)। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पहले से स्वर्ग के राज्य की ओर इशारा करते हैं। अंत के दिनों के मसीहा स्वर्ग के राज्य में प्रवेश का द्वार हैं। अगर मनुष्य अंत के दिनों के मसीहा के न्याय के कार्य को अनुभव नहीं करता है, तो उसे शुद्ध और परिपूर्ण नहीं किया जा सकता है, और वह कभी भी परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं करेगा। यह देहधारी परमेश्वर द्वारा दिया गया अधिकार है। इससे सिद्ध होता है कि दूसरी बार प्रभु के आगमन में, वे निश्चित रूप से अंत के दिनों में न्याय का कार्य करने के लिए देहधारण करेंगे। परमेश्वर पहले ही यह कार्य पूरा कर चुके हैं। अगर अभी भी ऐसे लोग हैं जो यह सोचते हैं कि वे अंत के दिनों में परमेश्वर के कार्य का अनुभव किए बिना स्वर्ग के राज्य में स्वर्गारोहण कर सकते हैं, तो यह उनकी अवधारणाओं और मतिभ्रमों का एक लक्षण है, यह कभी भी फलीभूत नहीं होगा।

अगर प्रभु सही मायनों में देहधारी हुए तो फिर बाइबल के कई अंश यह कैसे कहते हैं कि वे बादलों से निकलकर आएंगे ताकि हम उन्हें देख सकें? आप लोग इसे कैसे समझाएंगे? आपका कहना है कि बाइबल में कई ऐसी भविष्यवाणियां हैं जो कहती हैं कि प्रभु अपने सामर्थ्य और महान प्रभुता के साथ बादलों पर देहधारी होंगे। यह सही है। मगर, बाइबल में कई ऐसे अवतरण भी हैं जो यह भविष्यवाणी करते हैं कि प्रभु गुप्त रूप से आएंगे। उदाहरण के लिए: "देख, मैं चोर के समान आता हूँ" (प्रकाशितवाक्य 16:15)। "...क्योंकि जिस घड़ी के विषय में तुम सोचते भी नहीं हो, उसी घड़ी मनुष्य का पुत्र आ जाएगा"(मत्ती 24:44)। "उस दिन या उस घड़ी के विषय में कोई नहीं जानता, न स्वर्ग के दूत और न पुत्र; परन्तु केवल पिता"(मरकुस 13:32)। जैसा कि आप देख सकते हैं, प्रभु के वापस आने को लेकर दो रास्ते हैं: एक रास्ता खुले में है, और दूसरा गुप्त है। अंत के दिनों में देहधारी सर्वशक्तिमान परमेश्वर का न्याय का कार्य, जिसे हमने आज प्रमाणित किया है, वह सिर्फ गुप्त रूप में प्रभु के आगमन का कार्य है। क्योंकि परमेश्वर का देहधारण लोगों के बीच एक सामान्य, औसत व्यक्ति के रूप में हुआ है, मनुष्य के लिए, वे गुप्त रूप में प्रकट होते हैं, कोई नहीं कह सकता कि वे परमेश्वर हैं, कोई भी उनकी सही पहचान को नहीं जानता है। केवल तभी जब मनुष्य का पुत्र ऐसे काम करना और बोलना शुरू करता है जो उसकी आवाज को अलग कर सकता है, लोग उसे पहचानने लगते हैं। जो लोग उनकी आवाज को पहचानने में विफ़ल रहते हैं, यकीनन उनसे एक साधारण व्यक्ति के जैसा व्यवहार करते हैं, उनको नकारते और अस्वीकार कर देते हैं। ठीक उसी तरह जैसे प्रभु यीशु ने अपना कार्य करने के लिए देहधारी लिया था, वे बाहर से एक साधारण और आम आदमी जैसा दिखाई देते थे, इसलिए ज्यादातर लोगों ने उनको नकार दिया, उनका विरोध किया और उनकी निंदा की, जबकि कुछ लोग, प्रभु यीशु के वचन और कार्य के जरिए, उन्हें देहधारी मसीह, परमेश्वर के प्रकट स्वरूप में पहचान पाने में सक्षम थे। अब वह समय आ गया है जहाँ सर्वशक्तिमान परमेश्वर अपना कार्य करने और मनुष्य को बचाने के लिए गुप्त रूप से आएंगे। वे अभी मनुष्य को न्याय देने, शुद्ध और पूर्ण करने के अपने वचन की अभिव्यक्ति में संलग्न हैं। इस समय, मनुष्य निश्चित रूप से प्रभु को बादलों के ऊपर आम जनता में प्रकट होने को नहीं देख पाएगा। ऐसा केवल विजेताओं का एक समूह तैयार होने और परमेश्वर के लोगों के बीच गुप्त अवतरण का कार्य पूरा होने के बाद ही होगा, जिस समय धरती पर आपदाएं दिखाई देने लगेंगी और परमेश्वर धरती के सभी देशों के सामने खुले तौर पर प्रकट होकर दुष्ट लोगों को दंडित तथा नेक लोगों को इनाम देंगे, इस समय, धरती पर प्रभु के सार्वजनिक अवतरण की भविष्यवाणियां पूरी हो जाएंगी, "तब मनुष्य के पुत्र का चिह्न आकाश में दिखाई देगा, और तब पृथ्वी के सब कुलों के लोग छाती पीटेंगे; और मनुष्य के पुत्र को बड़ी सामर्थ्य और ऐश्‍वर्य के साथ आकाश के बादलों पर आते देखेंगे" (मत्ती 24:30)। "देखो, वह बादलों के साथ आनेवाला है, और हर एक आँख उसे देखेगी, वरन् जिन्होंने उसे बेधा था वे भी उसे देखेंगे, और पृथ्वी के सारे कुल उसके कारण छाती पीटेंगे" (प्रकाशितवाक्य 1:7)। जब मनुष्य पूरी मानवता में सार्वजनिक तौर पर बादलों के ऊपर प्रभु के प्रकट होने को देखता है, सैद्धांतिक रूप में उसे अति-उत्साहित होना चाहिए, और फिर भी यहाँ कहा गया है "पृथ्वी के सारे कुल उसके कारण छाती पीटेंगे" ऐसा क्यों? इसका कारण यह है कि जब परमेश्वर अंततः सार्वजनिक तौर पर प्रकट होंगे, लोगों के बीच उनके गुप्त अवतरण के दौरान परमेश्वर के उद्धार का कार्य पहले ही पूरा हो चुका होगा और परमेश्वर ने नेक लोगों को इनाम देने और दुष्टों को दंडित करने का अपना कार्य शुरू कर दिया होगा। इस समय, उन सभी लोगों के लिए, जिन्होंने परमेश्वर के गुप्त कार्य को नकार दिया था, बचाए जाने का मौक़ा पूरी तरह से ख़त्म हो गया होगा। जिन लोगों ने उन्हें कीलें चुभाई थीं, यानी जिन लोगों ने अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर का विरोध और तिरस्कार किया था, क्यों नहीं वे निराशा में अपनी छाती पीटेंगे, क्यों नहीं वे विलाप करेंगे और अपने दांत पीसेंगे, यह जानकर कि उन लोगों ने जिसका विरोध और तिरस्कार किया था, वही प्रभु यीशु का दूसरा आगमन था? इसी तरह "पृथ्वी की सभी जनजातियों को अफ़सोस होगा" का दृश्य प्रकट होगा। आइए अब सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन के अन्य अवतरण को पढ़ें।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "बहुत से लोगों को शायद इसकी परवाह न हो कि मैं क्या कहता हूँ, किंतु मैं ऐसे हर तथाकथित संत को, जो यीशु का अनुसरण करते हैं, बताना चाहता हूँ कि जब तुम लोग यीशु को एक श्वेत बादल पर स्वर्ग से उतरते अपनी आँखों से देखोगे, तो यह धार्मिकता के सूर्य का सार्वजनिक प्रकटन होगा। शायद वह तुम्हारे लिए एक बड़ी उत्तेजना का समय होगा, मगर तुम्हें पता होना चाहिए कि जिस समय तुम यीशु को स्वर्ग से उतरते देखोगे, यही वह समय भी होगा जब तुम दंडित किए जाने के लिए नीचे नरक में जाओगे। वह परमेश्वर की प्रबंधन योजना की समाप्ति का समय होगा, और वह समय होगा, जब परमेश्वर सज्जन को पुरस्कार और दुष्ट को दंड देगा। क्योंकि परमेश्वर का न्याय मनुष्य के देखने से पहले ही समाप्त हो चुका होगा, जब सिर्फ़ सत्य की अभिव्यक्ति होगी। वे जो सत्य को स्वीकार करते हैं और संकेतों की खोज नहीं करते और इस प्रकार शुद्ध कर दिए गए हैं, वे परमेश्वर के सिंहासन के सामने लौट चुके होंगे और सृष्टिकर्ता के आलिंगन में प्रवेश कर चुके होंगे। सिर्फ़ वे जो इस विश्वास में बने रहते हैं कि 'ऐसा यीशु जो श्वेत बादल पर सवारी नहीं करता, एक झूठा मसीह है' अनंत दंड के अधीन कर दिए जाएँगे, क्योंकि वे सिर्फ़ उस यीशु में विश्वास करते हैं जो संकेत प्रदर्शित करता है, पर उस यीशु को स्वीकार नहीं करते, जो कड़े न्याय की घोषणा करता है और जीवन का सच्चा मार्ग बताता है। इसलिए केवल यही हो सकता है कि जब यीशु खुलेआम श्वेत बादल पर वापस लौटे, तो वह उनके साथ निपटे। ... यीशु की वापसी उन लोगों के लिए एक महान उद्धार है, जो सत्य को स्वीकार करने में सक्षम हैं, पर उनके लिए जो सत्य को स्वीकार करने में असमर्थ हैं, यह दंडाज्ञा का संकेत है। तुम लोगों को अपना स्वयं का रास्ता चुनना चाहिए, और पवित्र आत्मा के ख़िलाफ़ निंदा नहीं करनी चाहिए और सत्य को अस्वीकार नहीं करना चाहिए। तुम लोगों को अज्ञानी और अभिमानी व्यक्ति नहीं बनना चाहिए, बल्कि ऐसा बनना चाहिए, जो पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन का पालन करता हो और सत्य की खोज के लिए लालायित हो; सिर्फ़ इसी तरीके से तुम लोग लाभान्वित होगे" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, जब तक तुम यीशु के आध्यात्मिक शरीर को देखोगे, परमेश्वर स्वर्ग और पृथ्वी को नया बना चुका होगा)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों से हमने यह समझा है कि अंत के दिनों में देहधारी परमेश्वर के द्वारा लोगों के बीच अपने गुप्त अवतरण के दौरान किया गया कार्य परमेश्वर द्वारा मनुष्य की पूर्णता के कार्य का एक महत्वपूर्ण चरण है। परमेश्वर की छः-हजार वर्षों की प्रबंधन योजना में, यह कार्य मनुष्य को पूर्ण करने के लिए परमेश्वर के एक अत्यंत दुर्लभ अवसर को दर्शाता है। वे सभी लोग जो परमेश्वर के गुप्त कार्य को स्वीकार करते हैं और पूर्ण किये गए हैं, उन्हें परमेश्वर का विशेष अनुग्रह प्राप्त हुआ है और वे सबसे अधिक धन्य हैं। अगर हम इस अत्यंत दुर्लभ अवसर का लाभ नहीं उठाते हैं और विजेता बनाने के परमेश्वर के कार्य में चूक जाते हैं, तो हम केवल विलाप कर सकते हैं और अपने दांत पीस सकते हैं, गहरे अफ़सोस की टीस में रह सकते हैं।

"प्रभुत्व का रहस्य" फ़िल्म की स्क्रिप्ट से लिया गया अंश

पिछला: हमने बहुत पहले यह सुना था कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया ने पहले ही प्रभु यीशु की वापसी की गवाही दी है। और वे सर्वशक्तिमान परमेश्वर हैं! वे सच्चाई व्यक्त करते हैं और अंत के दिनों के अपने न्याय के कार्य करते हैं, लेकिन धार्मिक मंडलियों के अधिकांश लोग यह मानते हैं कि प्रभु बादलों से अवतरित होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रभु यीशु ने स्पष्ट रूप से कहा था: "तब मनुष्य के पुत्र का चिह्न आकाश में दिखाई देगा: और तब पृथ्‍वी के सब कुलों के लोग छाती पीटेंगे, और मनुष्य के पुत्र को बड़ी सामर्थ्य और ऐश्‍वर्य के साथ आकाश के बादलों पर आते देखेंगे" (मत्ती 24:30)। प्रकाशितवाक्‍य की पुस्तक ने भी भविष्यवाणी की थी: "देखो, वह बादलों के साथ आनेवाला है; और हर एक आँख उसे देखेगी, वरन् जिन्होंने उसे बेधा था वे भी उसे देखेंगे, और पृथ्वी के सारे कुल उसके कारण छाती पीटेंगे" (प्रकाशितवाक्य 1:7)। मैं स्वयं भी यह विश्वास रखती हूं कि प्रभु बादलों से अवतरित होकर हमें सीधे स्वर्ग के राज्य में ले जाएंगे। हम उस प्रभु यीशु को स्वीकार करने से इनकार करते हैं जो बादलों से अवतरित नहीं होंगे। आप कहते हैं कि प्रभु का पुनरागमन देह में वापसी और गुप्त रूप से अवतरण है। लेकिन इस बारे में कोई नहीं जानता है। फिर भी, प्रभु का खुले तौर पर बादलों से अवतरित होना निश्चित है! यही कारण है कि हम प्रभु के बादलों से अवतरित होने और हमें सीधे स्वर्ग के राज्य में ले जाने के लिए खुले तौर पर प्रकट होने का इंतजार कर रहे हैं। क्या हमारी समझ सही है या नहीं?
अगला: आपकी गवाही है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु की वापसी हैं, यह असंभव है! बाइबल कहती है: "उन दिनों के क्लेश के तुरन्त बाद सूर्य अन्धियारा हो जाएगा, और चन्द्रमा का प्रकाश जाता रहेगा, और तारे आकाश से गिर पड़ेंगे और आकाश की शक्‍तियाँ हिलाई जाएँगी। तब मनुष्य के पुत्र का चिह्न आकाश में दिखाई देगा, और तब पृथ्वी के सब कुलों के लोग छाती पीटेंगे; और मनुष्य के पुत्र को बड़ी सामर्थ्य और ऐश्‍वर्य के साथ आकाश के बादलों पर आते देखेंगे" (मत्ती 24:29-30)। अगर प्रभु वाकई लौट आते तो वो पूरी शानोशौकत के साथ बादलों पर सवार होकर आते। और फिर, स्वर्ग और धरती काँप जाते, चाँद और सूरज रोशनी देना बंद कर देते। अब तक ऐसा तो कुछ दिखा नहीं, फिर वे ऐसा कैसे कह सकते हैं कि प्रभु लौट आए हैं। आख़िर ये सब है क्या?

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

पिछले कुछ सालों में हमने हमारे कलीसीया में बढ़ती हुई वीरानी को महसूस किया है। हमने अपने शुरुआती विश्वास और प्यार को खो दिया है, हम कमज़ोर और ज्‍़यादा नकारात्मक बन गए हैं। यहां तक कि कभी-कभी हम उपदेशक भी खोया-खोया महसूस करते हैं, और नहीं जानते कि किस बारे में बात करनी है। हमें लगता है कि हमने पवित्र आत्मा का कार्य खो दिया है। हमने पवित्र आत्मा के कार्य वाली किसी कलीसिया के लिए भी हर जगह खोज की। लेकिन जिस भी कलीसिया को हमने देखा, वह हमारी कलीसिया की तरह ही वीरान है। इतनी सारी कलीसियाएं भूखी और वीरान क्यों हैं?

उत्तर: आपका सवाल महत्वपूर्ण है। हम सभी जानते हैं कि हम अंत के दिनों की आखरी अवस्‍था में रहते हैं। प्रभु यीशु ने एक बार भविष्यवाणी की थी:...

बाइबल कहती है कि प्रभु यीशु का बपतिस्मा होने के बाद, स्वर्ग के द्वार खुल गए थे, और पवित्र आत्मा एक कबूतर की तरह प्रभु यीशु पर उतर आया था, एक आवाज ने कहा था: "यह मेरा प्रिय पुत्र है, जिससे मैं अत्यन्त प्रसन्न हूँ" (मत्ती 3:17)। और हम सभी विश्वासी मानते हैं कि प्रभु यीशु ही मसीह यानी परमेश्वर के पुत्र हैं। फिर भी आप लोगों ने यह गवाही दी है कि देहधारी मसीह परमेश्वर का प्रकटन यानी स्वयं परमेश्वर हैं, यह कि प्रभु यीशु स्वयं परमेश्वर हैं और सर्वशक्तिमान परमेश्वर भी स्वयं परमेश्वर हैं। यह बात हमारे लिए काफ़ी रहस्यमयी है और हमारी पिछली समझ से अलग है। तो क्या देहधारी मसीह स्वयं परमेश्वर हैं या परमेश्वर के पुत्र हैं? दोनों ही स्थितियां हमें उचित लगती हैं, और दोनों ही बाइबल के अनुरूप हैं। तो कौन सी समझ सही है?

उत्तर: आप लोगों ने जो सवाल उठाया है ठीक वही सवाल है जिसे ज्यादातर विश्वासियों को समझने में परेशानी होती है। जब देहधारी प्रभु यीशु मानवजाति...

प्रभु में विश्वास करने के बाद हमारे पाप क्षमा कर दिये गये थे, लेकिन हम अब भी अक्सर पाप क्‍यों करते हैं; हम पापों के चंगुल से अंतत: कब छूट पायेंगे?

बाइबल के प्रासंगिक पद: "मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते। परन्तु जब वह अर्थात् सत्य का आत्मा...

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें