851 कितना अहम है प्यार परमेश्वर का इंसान के लिये

1

"परमेश्वर का हुक्म आदम के लिये"—बाइबल की तस्वीर ये,

मार्मिक भी है, दिल को भी छूती है।

हालाँकि सिर्फ परमेश्वर और इंसान हैं तस्वीर में,

मगर कितना अंतरंग रिश्ता है दोनों में,

हैरानी भी होती है हमें, अनुराग भी जागता है दिल में।

परमेश्वर का लबालब प्यार मिलता है इंसान को उदारता से,

उसके आसपास ही है प्यार परमेश्वर का, परमेश्वर का।

मासूम, निर्मल, किसी भी बंधन से बेफिक्र इंसान,

रहता है आनंदित परमेश्वर की नज़र में।

परमेश्वर करता है परवाह इंसान की, रहता है इंसान परमेश्वर की देखरेख में।

इंसान के काम सारे, उसके वचन और कर्म सारे,

बंधे हैं परमेश्वर से, जो अलग हो नहीं सकते।


2

जिस पल बनाया इंसान को परमेश्वर ने,

उस पल से ली है ज़िम्मेदारी इंसान की परमेश्वर ने।

किस तरह की है ज़िम्मेदारी ये?

उसी को हिफ़ाज़त करनी है इंसान की, उसी को नज़र रखनी है इंसान पर।

वो चाहता है इंसान यकीन करे,

यकीन करे उसके वचनों पर और उनका पालन करे।

यही वो पहली चीज़ थी जो चाहता था परमेश्वर इंसान से।

यही पहली उम्मीद लिये, परमेश्वर ने बोले ये वचन:

तू खा सकता है बाग के दरख्तों के सारे फल बेख़ौफ,

मगर तू न खाना भले-बुरे के ज्ञान के दरख़्त के फल,

क्योंकि उस दिन गँवा बैठेगा तू जान अपनी,

जिस दिन तूने खाए उस दरख्त के फल।

परमेश्वर की इच्छा को ज़ाहिर करते ये मामूली वचन,

दिखलाते हैं उसके दिल में पहले ही फिक्र थी इंसान की।


3

देखते हैं इन मामूली वचनों में हम, क्या है दिल में परमेश्वर के।

क्या प्यार है उसके दिल में? क्या परवाह और चिंता नहीं है वहाँ?

महसूस किया जा सकता है, अनुभव किया जा सकता है,

परमेश्वर के प्यार और परवाह को।

गर ज़मीर और इंसानियत है तेरे अंदर,

तो महसूस करेगा स्नेह, परवाह और प्यार परमेश्वर का तू,

महसूस करेगा खुशी से धन्य ख़ुद को तू।

जब महसूस करेगा इन चीज़ों को, तो कैसे पेश आएगा परमेश्वर से तू?

क्या जुदा हो जाएगा उससे तू?

क्या भक्तिमय प्यार, नहीं उपजेगा तेरे दिल में?

क्या कशिश होगी उसके लिये तेरे दिल में?

देखते हैं हम इससे, कितना अहम है प्यार परमेश्वर का इंसान के लिये।

मगर उससे भी ज़्यादा अहम है, परमेश्वर का प्यार

इंसाँ महसूस कर पाए, इंसाँ समझ पाए।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर I से रूपांतरित

पिछला: 850 परमेश्वर की वास्तविकता और सुंदरता

अगला: 852 परमेश्वर मानता है इंसान को अपना सबसे प्रिय

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें