415 सफलता या विफलता मनुष्य की कोशिश पर निर्भर है

1

परमेश्वर का प्राणी होने के नाते, इंसान को अपना फ़र्ज़ निभाना चाहिए,

बिना किसी विकल्प के परमेश्वर से प्रेम करना चाहिए,

क्योंकि परमेश्वर इंसान के प्रेम के लायक है।

जो परमेश्वर से प्रेम करना चाहते हैं,

उन्हें अपना निजी फ़ायदा नहीं देखना चाहिए,

या निजी माँगें नहीं रखनी चाहिए, यही अनुसरण का सही तरीका है।

अगर तुम सत्य खोजते हो, अगर तुम सत्य पर अमल करते हो,

अगर तुम्हारे स्वभाव में बदलाव आता है,

तो जिस पर चल रहे हो तुम, वो रास्ता सही है।


तुम पूर्ण बनाए जाओगे या हटाए जाओगे, ये तुम्हारे अनुसरण पर निर्भर है।

तुम्हारी सफलता-असफलता, तुम्हारे मार्ग पर निर्भर है।


2

अगर तुम देह-सुख के आशीष चाहते हो,

अपनी धारणाओं के सत्य पर अमल करते हो,

अपना स्वभाव नहीं बदलते हो,

देहधारी परमेश्वर का आज्ञापालन नहीं करते हो,

अभी भी तुम अस्पष्टता में रहते हो,

तो तुम्हारी खोज तुम्हें नरक में ले जाएगी,

क्योंकि जिस मार्ग तुम चल रहे हो, वो यकीनन नाकाम होगा।


तुम पूर्ण बनाए जाओगे या हटाए जाओगे, ये तुम्हारे अनुसरण पर निर्भर है।

तुम्हारी सफलता-असफलता, तुम्हारे मार्ग पर निर्भर है।

तुम्हारे मार्ग पर निर्भर है।

तुम पूर्ण बनाए जाओगे या हटाए जाओगे, ये तुम्हारे अनुसरण पर निर्भर है।

तुम्हारी सफलता-असफलता, तुम्हारे मार्ग पर निर्भर है।

तुम्हारे मार्ग पर निर्भर है। तुम्हारे मार्ग पर निर्भर है।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, सफलता या विफलता उस पथ पर निर्भर होती है जिस पर मनुष्य चलता है से रूपांतरित

पिछला: 414 लोग अपने विश्वास में विफल क्यों हो जाते हैं?

अगला: 416 सच्ची प्रार्थना

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें